The Kerala Story Adah Biography: अदा शर्मा की जीवन परिचय

The Kerala Story Adah Biography: अदा शर्मा की जीवन परिचय

The Kerala Story Adah Biography

जैसा कि दोस्तों आप सभी को मालूम होगा कि वर्तमान समय में The Kerala Story Movie की अदा शर्मा का जीवन परिचय सभी लोग जानना चाहते हैं क्योंकि अदा शर्मा ने The Kerala Story में शालिनी से फातिमा का रोल जिस अंदाज में लोगों के सामने प्रदर्शित किया है बहुत ज्यादा प्रशंसनीय है जिस कारण सभी लोग उनके जीवन परिचय के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं आखिर का कौन है अदा शर्मा, क्या है इन की पूरी जीवन की कहानी, कौन है इनके माता-पिता और कहां रहती है कहां से आई है कब से फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखा कितनी पढ़ी लिखी है और क्या शादीशुदा है सारी जानकारी इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं।

दोस्तों क्या आपको मालूम है The Kerala Story Movie मूवी को लेकर अदा शर्मा कितनी परेशानियों से गुजर रही है जब से The Kerala Story Movie रिलीज हुई है अदा शर्मा को काफी ट्रोल किया जा रहा है और उनको अधिक विवादों का सामना भी करना पड़ रहा है क्योंकि इस मूवी में हिंदू, मुस्लिम और क्रिश्चियन के धर्म को दिखाया गया है इसमें दिखाया गया है कि कैसे हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनाया जाता है। इसके आलावा इस फिल्म में अदा शर्मा की एक्टिंग दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आया अदा शर्मा ने फिल्मी दुनिया में अपने करियर की शुरुआत 2008 में बॉलीवुड मूवी 1920 की थी इसके अलावा वह तमिल, Telugu, मलयालम इत्यादि मूवी में काम करती है।

The Kerala Story Adah Sharma Biography Overview

Actress Name  Adah Sharma
Nickname Adus,Rajini,Spider
Age 31 Years 
Date Of Birth 11 May 1992
Zodiac Sign Taurus
Birth Palace  Mumbai Maharashtra(India)
 School  औक्सिलियम कॉन्वेंट हाई स्कूल, बांद्रा
University नटराज गोपी कथक नृत्य विश्वविद्यालय
Nationality Indian
Boyfriend Unknown
Martial Status Unknown
Debue Bollywood Movie 1920(2008)
Religion  Hindu
Height  5’7″(170cm)
Cast Tamil Brahman
Hair’s Colour Black
Professional Actress
Hobby Writing Poetry, Watching Movie & Acting
Favourite Food Sambhar Rice, Rasam Rice ,Fizz
Favorite  Actor Ranveer Singh, Hrithik Roshan , Jony Dep, etc.
Favourite Actress Madhuri Dixit, Madhubala, Vaijyanti Mala

अदा का जीवन परिचय

प्रारंभिक जीवन

अदा शर्मा का जन्म 11 मई 1993 में मुंबई महाराष्ट्र में एक तमिल ब्राह्मण परिवार एस एल शर्मा के घर में हुआ था एस एल शर्मा अदा शर्मा के पिता है जो एक भारतीय मर्चेंट नेवी के कप्तान थे अदा की पिता 2014 में स्वर्गवास हो गए। इनके पिता एक तमिलियन है जबकि इनकी मां एक मलयाली हैं इनकी माता का नाम शीला शर्मा है। अदा शर्मा वर्तमान समय में भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं हिंदी फिल्म के साथ-साथ तेलुगू मलयालम एवं तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं वर्तमान समय में अदा शर्मा The Kerala Story Movie को लेकर काफी चर्चाओं में हैं The Kerala Story Movie में अदा शर्मा शालिनी उन्नीकृष्णन एवं फातिमा बा की मुख्य भूमिका निभाई है जिसको लेकर यह फिल्म सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं की विषय बनी हुई है। यह मूवी केरला की सच्ची घटनाओं पर आधारित है।

अदा की प्रारंभिक शिक्षा

अदा शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राइवेट स्कूल औक्सिलियम कॉन्वेंट हाई स्कूल, बांद्रा में की थी। जब अदा शर्मा दसवीं कक्षा में थी तब उसने तय कर लिया था कि उन्हें एक एक्ट्रेस बनना है उसके बाद वह अपनी पढ़ाई छोड़ना चाहती थी पर उनके माता-पिता ने जोड़ देकर उसे कहा कि उसे अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर लेनी चाहिए उसके बाद उन्होंने 12वीं की 12वीं के बाद  उन्होंने स्नातक की पढ़ाई मुंबई के नटराज गोपी कथक नृत्य विश्वविद्यालय से पूरी की अदा शर्मा 3 साल की उम्र से ही नृत्य की शौकीन थी नृत्य मे जैज और बैले के अलावा अमेरिका में सालसा सिखा था, अदा शर्मा बहुत अच्छा बेली डांस भी कर लेती है।

अदा शर्मा की फिल्मी कैरियर का जीवन परिचय

अदा शर्मा अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बॉलीवुड की हॉरर मूवी सी की थी इस हॉरर मूवी में इनकी डरावनी रोल को काफी ज्यादा पसंद किया गया था और उनकी फैन फॉलोइंग को ज्यादा बढ़ गई थी इस मूवी का नाम है 1920 यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम की है जैसे कि कमांडो 2, कमांडो 3, हंसी तो फंसी। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म ने अपना डब्ल्यू हार्ट अटैक मूवी से की इसमें लीड रोल में नितिन के साथ हयाती के किरदार में नजर आई थी यह फिल्म सुपरहिट रही थी इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!