G20 Summit 2023 Bharat : दिल्ली में जी-20 समिट कब होगी और कितने देश शामिल होंगे?

G20 Summit 2023 Bharat 

हेलो फ्रेंड स्वागत है आपका, तो आपको बता दें कि G20 की 18वीं बैठक 9 और 10 सितंबर, 2023 को प्रगति मैदान, नई दिल्ली में होगी। भारत 1 दिसंबर, 2022 से 30 नवंबर, 2023 तक G20 की अध्यक्षता कर रहा है। सम्मेलन का विषय “वसुधैव कुटुंबकम” या “एक पृथ्वी-एक कुटुंब-एक भविष्य” है। दुनिया भर के 115 से अधिक देशों के 25,000 से अधिक प्रतिनिधियों के साथ 60 शहरों में 220 से अधिक बैठकें आयोजित की गईं। 

विश्व पटल पर सफलता के नए आयाम गढ़ता भारत अगले महीने देश की राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन का मेजबान बनने जा रहा है।  यह महत्वपूर्ण समिट दिल्ली के प्रगति मैदान के नव निर्मित स्टेट ऑफ आर्ट कंवेंशन कॉप्लेक्स में 9 और 10 सितंबर को आयोजित होगी।  जानिए इस समिट को लेकर भारत की क्या कुछ तैयारी है।

G20 Summit 2023 Bharat

G-20 नई दिल्ली शिखर सम्मेलन, 2023
मेजबान देश भारत
दिवस 9-10 सितंबर 2023
Motto एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य
स्थल प्रगति मैदान, दिल्ली
नगर नई दिल्ली, भारत
प्रतिभागी जी-20 के सदस्य देश
पूर्व सम्मेलन जी-20 बाली शिखर सम्मेलन, 2022
आगामी सम्मेलन जी-20 ब्राजील शिखर सम्मेलन, 2024
G20 ki baithak Delhi mein kis jagah per Hogi
दिल्‍ली के प्रगति मैदान

आठ से 10 सितंबर तक बंद रहेगी दिल्ली

जी-20 समिट  (G20 Summit) को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आठ से 10 सितंबर तक बंद का एलान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस से वापस दिल्ली लौटने पर अपने एक संबोधन में लोगों से किसी भी तरह की असुविधा के लिए तैयार रहने की अपील की थी। उन्होंने असुविधा के लिए लोगों से माफी भी मांगी थी।

कौन सी ज़रूरी सेवाएं खुली रहेंगी?

G20 Summit के दौरान दिल्ली में अस्पताल, दवाई की दुकानें, दूध की दुकानें जैसी सभी ज़रूरी सेवाओं की दुकानें खुली रहेंगी।  ये भी कहा जा रहा है कि होटलों के बार और रेस्टोरेंट बंद नहीं किए जाएंगे. कचरा, खानपान, हाउसकीपींग जैसी ज़रूरी सेवाओं वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।  भारी वाहनों को वैसे तो नई दिल्ली की सीमा पर ही रोक दिया जाएगा, लेकिन इमरजेंसी वाहनों को एंट्री दी जाएगी. प्राइवेट गाड़ियों को दिल्ली में एंट्री के लिए NDMC से परमिशन लेना पड़ेगा।

क्या दिल्ली में मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी

अगर आपके मन में भी सवाल है कि जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में मेट्रो सेवाएं चालू रहेंगी, या नहीं तो बता दें कि सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार शनिवार, 9 सितंबर से रविवार, 10 सितंबर तक सुबह 5 बजे से रात के 11 बजे तक बंद रहेंगे।  जबकि मेहमानों की आवाजाही को देखते हुए कुछ समय के लिए राजीव चौक, केन्द्रीय सचिवालय, सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केड, मंडी हाउस जैसे मेट्रो स्टेशन्स के प्रवेश और निकास द्वार बंद किए जा सकते हैं।

G20 ki baithak Delhi mein kis jagah per Hogi

रेल यात्रियों के लिए एडवाइज़री 

रविवार, 10 सितंबर को रात के 1 बजे से दोपहर के 1 बजे तक, अजमेरी गेट की तरफ़ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वालों पर प्रभाव पड़ेगा. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को सूचित किया जाता है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रोड भी इस दौरान बाधित होगा. हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन जाने वालों से निवेदन है कि वो मेट्रो का उपयोग करें।

अगर आपको सड़क मार्ग से जाना पड़ रहा है तो ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा बनाया गए नॉर्थ-साउथ और ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को चुनें. वहीं अगर आप हवाई यात्रा करने वाले हैं तो बता दें कि फ़्लाइट यात्रियों से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का उपयोग करने का निवेदन किया गया है।  शुक्रवार, 7 सितंबर रात के 11:59 बजे से रविवार, 10 सितंबर के बीच IGI एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते बाधित होंगे।

क्या बस, ऑटो रिक्शा, टैक्सी बंद रहेंगे?

ऑटो रिक्शा, टैक्सी न्यू देल्ही डिस्ट्रीक्ट के बाहर चलेंगे. न्यू देल्ही डिस्ट्रीक्ट में प्रवेश करने वाले टैक्सी, ऑटो रिक्शा को तभी एंट्री मिलेगी जब वो वैलीड होटल बुकिंग्स दिखाएंगे. ऑथोराइज़्ड व्हीकल्स, ज़रूरी सेवाएं मुहैया करने वालों के पास भी पहचान पत्र का होना अनिवार्य है. नई दिल्ली के रिंग रोड, रिंग रोड के बाहर और नई दिल्ली की सीमाओं तक बसें चलेंगे. इन बसों को दिल्ली से बाहर निकलने की इजाज़त दी जाएगी. दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस की पूरी एडवाइज़री यहां पढ़ी जा सकती है. https://traffic.delhipolice.gov.in/dtpg20info/traffic.html

G20 Summit 2023 Bharat

G20 सम्मेलन का पूरा शेड्यूल

4th Sherpa Meeting September 3 – 6
Finance Deputies Meeting September 5 – 6
Joint Sherpas and Finance Deputies Meeting September 6
G20 Summit 2023 September 9 – 10 

Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!