BSEB Class 12th Hindi Chapter 12 (तिरिछ) Objective Question

BSEB Class 12th Hindi Chapter 12 (तिरिछ) Objective Question

12th हिंदी पाठ 12  तिरिछ VVI Objective 

2009 से अब तक पूछा गया objective

1. उदय प्रकाश की कहानी कौन सी है ?

A) जीवन

B) तिरिछ

C) रोज

D) घुसपैठिए

 

Ans 👉 B

2. उदय प्रकाश ने किस विश्वविद्यालय से एम ए किया ?

A) जोधपुर विश्वविद्यालय राजस्थान

B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश

C) सागर विश्वविद्यालय सागर

D) दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली

 

Ans 👉 C

3. उदय प्रकाश ने किस पत्रिका के संपादन विभाग में काम किया ?

A) दिनमान

B) इंडिया टुडे

C) प्रदीप

D) धर्म युग

 

Ans 👉 A

4. उदय प्रकाश जी ने किस अंग्रेजी पत्रिका का संपादन किया ?

A) इंडिया टुडे

B) ब्लीज

C) एमिनेंस

D) इनमें से कोई नहीं।

 

Ans 👉 C 

 

5. उदय प्रकाश जी किस पत्रिका के सहायक संपादक थे ?

A) न्यू स्टार

B) सेंडमेल

C) इंडिया टुडे

D) इनमें से कोई नहीं।

 

Ans 👉 B

6. लेखक को किसने बताया कि तिरिछ में काले नाग से 100 गुना ज्यादा जहर होता है –

A) थानू

B) पंडित राम अवतार

C) नंदलाल

D) कबूतर

 

Ans 👉 A

7. उदय प्रकाश के अनुसार दशहरे के दिन किस चिड़िया को जरूर देखना चाहिए ?

A) कौवा

B) तोता

C) नीलकंठ

D) कबूतर

 

Ans 👉 C

8. लेखक को किसने तीन–तीन सौ के तीन नोट दिए

A) रामअवतार ने

B) डॉक्टर पंत ने

C) कैसियर अग्निहोत्री ने

D) सरदार सतनाम सिंह ने

 

Ans 👉 B

9. लेखक के स्वप्न के सबसे खतरनाक पात्र कौन थे ?

A) सांप तथा बिच्छू

B) शेर तथा तिरिछ

C) हाथी तथा तिरिछ

D) तिरिछ तथा बाघ

 

Ans 👉 C

10. लेखक के पिताजी ट्रैक्टर से कहां उतरे थे ?

A) स्टेट बैंक के पास

B) मिनर्वा टॉकीज के पास

C) थाने के पास

D) ढाबे के पास

 

Ans 👉 B

11. लेखक को सपने में क्या करने की आदत थी ?

A) चलने की

B) रोने की

C) हंसने की

D) बोलने की और सीखने की

 

Ans 👉 D

12. खतरनाक सपनों में लेखक का सबसे बड़ा अस्त्र क्या था ?

A) बंदूक

B) तलवार

C) आवाज

D) हंसना

 

Ans 👉 C

13. लेखक के पिताजी शहर क्यों गए ?

A) इलाज करवाने के लिए

B) सामान खरीदने के लिए

C) किसी से मिलने के लिए

D) अदालत में पेशी के लिए

 

Ans 👉 D

14. कौन सी कहानी उदय प्रकाश जी की नहीं है ?

A) वारिस

B) दरियाई घोड़ा

C) पीली छतरी वाली लड़की

D) मेंगोसिल

 

Ans 👉 A 

 

15. लेखक के पिताजी को बचपन में किस रोग की शिकायत थी ?

A) पीलिया

B) अपेंडिसाइटिस

C) एनीमिया

D) क्षयरोग

 

Ans 👉 B

16. तिरिछ कहानी के पिताजी का नाम क्या है ?

A) रामनिहाल प्रसाद

B) रामस्वार्थ प्रसाद

C) रामकिशोर प्रसाद

D) रामबली प्रसाद

 

Ans 👉 B

17. कहानीकार तिरिछ की लाश को जलाने जंगल में किसके साथ गया था ?

A) शानू

B) थानू

C) भानू

D) कृष्णु

 

Ans 👉 B

18. पंडित राम अवतार क्या थे ?

A) ज्योतिषी

B) वैध

C) राजनेता

D) ज्योतिषी और वैद्ध

 

Ans 👉 D

19. तिरिछ कहानी के कहानीकार है –

A) उदय प्रकाश

B) बालकृष्ण भट्ट

C) चंद्रधर शर्मा गुलेरी

D) रामधारी सिंह दिनकर

 

Ans 👉 A 

 

20. कौन सी कृति उदय प्रकाश की नहीं है ?

A) पीली छतरी वाली लड़की

B) पोल गोमरा का स्कूटर

C) टूटा हुआ पुल

D) और अंत में प्रार्थना

 

Ans 👉 C

21. तिरिछ कैसी कहानी है ?

A) मिथकीय

B) मनोवैज्ञानिक

C) सांस्कृतिक

D) प्रतीकात्मक

 

And 👉 D

22. पिताजी की मृत्यु कैसे होती है ?

A) तिरिछ के काटने से

B) धतूरे के जहर से

C) दुर्घटना से

D) मानसिक सदमा और अधिक रक्तसव से

 

Ans 👉 D

23. उदय प्रकाश का जन्म हुआ था ?

A) 1 जनवरी 1952 को

B) 20 फरवरी 1948 को

C) 18 जून 1944 को

D) 12 जुलाई 1944 को

 

Ans 👉 A

24. कौन सी कृति उदय प्रकाश की है ?

A) रिछ

B) दरियाई घोड़ा

C) लिहाफ

D) नीली झील

 

Ans 👉 B

25. तिरिछ के लेखक है

A) उदय प्रकाश

B) मोहन राकेश

C) भगत सिंह

D) मलयज

 

Ans 👉 A

26. तिरिछ क्या होता है ?

A) जंगली सांप

B) दरियाई घोड़ा

C) भेड़िया

D) विषखापर

 

Ans 👉 D

27. कहानीकार को सपने में बोलने और लिखने की आदत है यह किसने बताया –

A) मां

B) भाई

C) चाचा

D) दोस्त

 

Ans 👉 A

28. अरेबा परेबा उदय प्रकाश की कैसी कृति है ?

A) उपन्यास

B) कहानी संग्रह

C) कविता संग्रह

D) इनमें से कोई नहीं।

 

Ans 👉 B

29. तिरिछ को कैसे कहानी माना जाता है ?

A) आदर्शवादी कहानी

B) आदर्शोन्मुख कहानी

C) जादुई यथार्थ की कहानी

D) बिंबात्मक कहनी

 

Ans 👉 B

30. तिरिछ कहानी की केंद्रीय घटना का संबंध किससे है ?

A) कहानीकार से

B) कहानीकार की मां से

C) कहानीकार के पिता से

D) कहानीकार के मित्र से

 

Ans 👉

 

All Subjects PDF Download करने के लिए Google पर Search करें ” Elots.in ” 

Download link 👉 Click Here 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!