BSEB Class 12th Hindi Chapter 10 (जूठन) Objective Question

BSEB Class 12th Hindi Chapter 10 (जूठन) Objective Question

12th हिंदी पाठ 10 जूठन VVI Objective 

2009 से अब तक पूछा गया objective

 

1. जूठन के रचनाकार कौन है ?

A) मोहन राकेश

B) उदय प्रकाश

C) ओम प्रकाश वाल्मीकि

D) बालकृष्ण भट्ट

 

Ans 👉 C

2. ओम प्रकाश वाल्मीकि की रचना कौन सी है?

A) जूठन

B) उसे कहा था:

C) प्रगीत और समाज

D) रोज

 

Ans 👉 A

3. ओम प्रकाश वाल्मीकि को 1993 में कौन सा पुरस्कार मिला ?

A) डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार

B) प्रवेश सम्मान

C) जय श्री सम्मान

D) कथा क्रम सम्मान

 

Ans 👉 A

4. ओम प्रकाश वाल्मीकि को कौन सा पुरस्कार नहीं मिला ?

A) प्रवेश सम्मान

B) जय श्री सम्मान

C) भारत रत्न

D) इनमे से कोई नहीं।

 

Ans 👉 C

5. ओम प्रकाश वाल्मीकि हिंदी में किस आंदोलन से जुड़े हुए हैं?

A) समाजवादी आंदोलन

B) दलित आंदोलन

C) भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन

D) इनमे से कोई नहीं।

 

Ans 👉 B

6. ओम प्रकाश वाल्मीकि का जन्म कहां हुआ था ?

A) वरला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश

B) कानपुर उत्तर प्रदेश

C) बनारस उत्तर प्रदेश

D) इलाहाबाद उत्तर प्रदेश

 

Ans 👉 A

7. प्रधानाध्यापक कालीराम ने किस मैदान में झाडू लगाने के लिए कहा ?

A) ओम भारत को

B) ओम प्रकाश वाल्मीकि को

C) ओम प्रकाश बाल्मीकि के पिता

D) इनमे से किसी से नहीं।

 

Ans 👉 B

8. ओम प्रकाश वाल्मीकि को प्यार से मुंशी जी कौन कहता था ?

A) मित्र

B) पिता

C) भाई

D) इनमे से कोई नहीं।

 

Ans 👉 B

9. लेख को विद्यालय में झाडू लगाते हुए किसने देखा ?

A) भाई

B) पिताजी

C) माँ

D) दोस्त

 

Ans 👉 B

10. जब ली लोडक बच्चा था शादी ब्याह के मौके पर उनके परिवारवालों को खाने के लिए क्या मिला था ?

A) साधरण भोजन

B) मिठाईयां

C) जूठन

D) इनमे से कोई नहीं।

 

Ans 👉C 

All SUBJECT PDF Download करने के लिए Google पर Search करें “Elots.in” 

11. कौन सी रचना ओमप्रकाश वाल्मीकि की नहीं है ?

A) सदियों का संताप

B) अब और नहीं

C) प्रयश्चित जीवन

D) सलाम

 

Ans 👉 C

12. कौन सी रचना ओमप्रकाश वाल्मीकि की है ?

A) नूतन ब्रह्मचारी

B) दलित साहित्य का सौंदर्यशास्त्र

C) सुखमय जीवन

D) नील कुसुम

 

Ans 👉 B

13. भाभी जी आपके हाथ का खाना तो बहुत जयकेदार है यह किसने कहा

A) सुरेंद्र सिंह

B) सुखदेव सिंह

C) जसवीर

D) इनमे से कोई नहीं।

 

Ans 👉 A

14. सुखदेव सिंह त्यागी की लड़की की शादी में उनके घर के सफाई का काम किसने किया ?

A) लेखक ने

B) लेख के पिता ने

C) लेख की मां

D) लेख के भाई ने

 

Ans 👉 C 

STUDY SYLLABUS praveen kumar

15. सुखदेव सिंह त्यागी की लड़की की शादी में किसने गांव भर के चारपाई लाया था ?

A) लेख के पिता ने

B) लेख के भाई ने

C) लेखक ने

D) इनमे से कोई नहीं।

 

Ans 👉 A

16. जूठन क्या है

A) रेखाचित्र

B) शब्द चित्र

C) कहानी

D) आत्मकथा

 

Ans 👉 D

17. सुरेंद्र सिंह किसका पोटा था ?

A) सुखदेव सिंह त्यागी

B) रामदेव त्यागी

C) गणपति त्यागी

D) हरे राम त्यागी

 

Ans 👉 A

18. कौन सा मास्टर है वह जो मेरे लड़के से झाडू लगवावे  है यह किसका कथा है ?

A) लेख के चाचा

B) लेख के पिता

C) लेख के भाई

D) इनमे से कोई नहीं।

 

Ans 👉 B

19. स्कूल के हेड मास्टर का क्या नाम था ?

A) बलिराम

B) कलीराम

C) धनीराम

D) दीनूराम

 

Ans 👉 B

20. लेखक ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म हुआ था ?

A) 30 जून 1950

B) 23 मई 1951

C) 24 जुलाई 1952

D) 7 अप्रैल 1953

 

Ans 👉 A

21. सलाम कहानी संग्रह के कहानीकार है –

A) जयशंकर प्रसाद

B) ओम प्रकाश वाल्मीकि

C) कृष्णा सोबती

D) डॉक्टर नागेंद्र

 

Ans 👉 B

22. दलित साहित्य की सौंदर्य शास्त्र के लेख हैं –

A) मुक्तिबोध

B) डॉ नामवर सिंह

C) ओम प्रकाश वाल्मीकि

D) कमलेश्वर

 

Ans 👉 C

23. जूठन क्या है ?

A) कहानी

B) उपन्यास

C) रिपोर्टताज

D) आत्मकथा

 

Ans 👉D

24.  जूठन में चित्रन हुआ है

A) रजनीति विखंडन का

B) सामाजिक विशमता का

C) ऐतिहासिक चेतना का

D) शैक्षनिक परवेश का

 

Ans 👉 B 

STUDY SYLLABUS praveen kumar

25. आत्मकथ लेखक की माँ किसके यहाँ कम करते थे ?

A) सुमदत तगा के घर

B) यज्ञदत्त तगा के घर

C) ब्रह्मदेव तगा के घर

D) ज्ञान देवता के घर

Ans 👉 C

26. ओम प्रकाश ने किस से नाट्यशाला की स्थापना की

A) मेघदूत

B) रंगशाला

C) प्रेमचंद मंच

D) इनमे से कोई नहीं।

 

Ans 👉 A

27. मेघदूत नमक नाट्यसाला कहां स्थिति है ?

A) उत्तर प्रदेश में

B) बिहार में

C) हरियाणा में

D) महाराष्ट्र में

 

Ans 👉 D

28. दलित साहित्य सौंदर्य शास्त्र के रचनाकार कौन है ?

A) प्रेमचंद

B) सुदर्शन

C) जगजीवन राम

D) ओम प्रकाश वाल्मीकि

 

Ans 👉 D

29. अब और नहीं बाल्मीकि की कैसी कृति है ?

A) कहानी

B) कविता

C) उपन्यास

D) निबंध

 

Ans 👉 B

30. जुठन की चेतना की रचना है ?

A) सांस्कृतिक चेतना की

B) रजनीतिक चेतना की

C) धार्मिक चेतना की

D) दलित चेतना की

 

Ans 👉 B

PDF Download 👉 Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!